Pineal Gland (पीनियल ग्रन्थि) क्या है?

यह मानव शरीर में पायी जाने वाली एक Endocrine Gland (अंतःस्रावी ग्रन्थि) है। Pineal Gland अग्र मस्तिष्क के पृष्ठीय भाग में स्थित होती है। Pineal Gland मेलाटोनिन (Melatonin) हार्मोन स्रावित करती है। यह ग्रन्थि प्रकाश पर आधारित Biological Clock (जैविक घड़ी) का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त शरीर के सोने-जागने के चक्र, तापमान निर्धारण एवं महिलाओं के मासिक चक्र का निर्धारण भी करती है।
Pineal Gland शरीर में कार्बोहाइड्रेट के उपापचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह कार्बोहाइड्रेट के पाचन से बने Glucose को Glycogen में बदल कर Liver एवं Muscles में संग्रहित करती है।
Glucose के Oxidation (ऑक्सीकरण) से ऊर्जा विमुक्त होती है। यह Gland शरीर के Blood में Glucose की निश्चित मात्रा बनाये रखती है।
इस ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन, Cells (कोशिकाओं) की Basal Metabolic Rate - BMR (आधारीय उपापचयी दर) को प्रभावित करती है। वसा ऊतकों में Lipid Synthesis (वसा संश्लेषण) अर्थात Lipogenesis को प्रभावित करता है।
आगे पढे : Rh factor क्या है ?
For Bio Students...
ReplyDelete