Header Ads

Cytokinesis क्या है ? और यह कैसे होती है ?

Cytokinesis क्या है ? और यह कैसे होती है ?

कोशिका में Nucleus के विभाजन के बाद Cytoplasm का विभाजन होता है, जिसे Cytokinesis कहते है। वास्तव में Cytoplasm का विभाजन Anaphase stage से ही प्रारंभ हो जाता है। Telophase के अन्त में Cytoplasm बीचोबीच से अंदर की ओर धँसना शुरू कर देता है जिससे एक Constriction (संकुचन) बन जाता है।

फिर धीरे-धीरे Cytoplasm का अंदर की ओर धँसना बढ़ता जाता है। जिसके फलस्वरूप Cytoplasm दो भागों में बँट जाता है और अन्त में कोशिका का पूर्ण विभाजन हो जाता है। इस प्रकार एक कोशिका से दो कोशिकाओं का निर्माण हो जाता है।

Plant cells में Cytoplasm का विभाजन Cytoplasm के अन्दर धँसने से नहीं होता है। इनमें spindle (तर्कु) के बीच में छोटी-छोटी कणिकाएँ एकत्रित होकर और आपस में संयोजित होकर Cell plate का निर्माण करती है। इस Cell plate के दोनों ओर Cellulose की दीवार बन जाती है। इस प्रकार दो Daughter cells का निर्माण हो जाता है।

आगे पढे : Xerophyte क्या है ?


1 comment:

Powered by Blogger.