Header Ads

किसी काम के प्रति लगन को कैसे विकसित करें ?

   

किसी काम के प्रति लगन को कैसे विकसित करें ?



किसी काम के प्रति लगन लगाने की आदत के लिए कुछ आसान कदम हैं। इसके लिए यह कोई जरुरी नहीं है कि आपमें बहुत बुद्धि हो, या आप काफी शिक्षित हो, या आपको इसमें बहुत समय देना, या अत्यधिक प्रयास करना पड़े।

लगन की आदत डालने के कुछ महत्वपूर्ण आसान कदम ये है कि :-

* एक निश्चित लक्ष्य, जिसके पीछे उसे पाने की प्रबल इच्छा उत्पन्न हो जाए।

* एक निश्चित योजना जिस पर लगातार काम किया जाए।

* एक ऐसा मस्तिष्क जो सभी नकारात्मक और डिप्रेस करने वाले प्रभावों की तरफ से कसकर बंद हो, जिसमें रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के नकारात्मक सुझाव भी शामिल हैं।

* ऐसे व्यक्तियों के साथ मित्रतापूर्ण गठबंधन जो आपकी योजना और लक्ष्य को लेकर आपको प्रोत्साहित करें।

दोस्तों ! यही चार कदम जीवन के किसी भी क्षेत्रो में सफलता के लिए अनिवार्य हैं। यही वे कदम है जिनके द्वारा इंसान अपने आर्थिक भाग्य को नियंत्रित कर सकता है। यही वे कदम है जो विचार की स्वतंत्रता की ओर ले जाते है। यही वे कदम है जो अमीरी की ओर ले जाते हैं। यही वे कदम है जो आपको शक्ति, प्रसिद्धि और सांसारिक प्रतिष्ठा का रास्ता दिखाते हैं। और यही वे कदम है जो आपको लाभदायक अवसरों की अनुशंसा करती है। यही वे कदम है जो सपनो को भौतिक यथार्थ में बदलते हैं। और यही कदम आपको डर, हताशा, उदासीनता पर विजय दिलवाते हैं।

दोस्तों !,,, जो भी इन कदमों को उठाना सिख जाते हैं उन सभी के लिए एक शानदार पुरस्कार प्रतीक्षा में हैं। जो हमारे जीवन की सफलता का सुलभ मार्ग प्रदान करेगी। जिससे हमारा व्यक्तिगत, सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित होगी।,,,,,


आगे पढे : संघर्ष किए बिना, सफलता कैसी ?

No comments

Powered by Blogger.