Header Ads

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरुरी क्यों ?

   

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरुरी क्यों ?



सफलता इत्तेफ़ाक से मिलने वाली चीज़ नहीं है। इसे पाने के लिए अथक मेहनत , जबरदस्त तैयारी और चरित्र की आवश्यकता होती है। अधिकतर लोग जीत हासिल करना तो चाहता हैं, परन्तु जीत हासिल करने के लिए मेहनत और वक़्त नहीं लगाना चाहते है।

लुसिल बॉल नामक महान विचारक ने कहा है कि :- "मैं भाग्य के बारे में कुछ नहीं जानता। मैंने इस पर कभी भरोसा नहीं किया, और जो लोग इस पर ऐतबार करते है, मुझे उनसे डर लगता है। मेरे लिए भाग्य का मतलब है कड़ी मेहनत और अवसर की सही पहचान।"

सच तो यही है कि सफलता पाने के लिए त्याग और आत्म अनुशासन की आवश्यकता होती है। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि आप जितनी कड़ी मेहनत करेंगे, भाग्य आप पर उतना ही मेहरबान होगा।

दोस्तों !,, जिस तरह कोई इंसान, शब्दकोष के पास केवल बैठकर हिज्जे करना नहीं सीख पाते, ठीक उसी तरह कड़ी मेहनत किए बिना किसी काम को करने की क्षमता नहीं आती। सफल लोग किसी काम को बड़ी आसानी से इसलिए कर लेते है क्योंकि वे अपनी काम की बुनियादी बातों में महारत हासिल कर चुके होते है।

यदि अन्य लोगों को यह पता चल जाता कि सफल होने की कुशलता को प्राप्त करने में उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी है, तो उनलोगों, को सफल लोगों का काम बिलकुल भी आश्चर्यजनक नहीं लगता।

सफल लोग यह नहीं पूछते है कि कितना कम काम करना है, बल्कि वे यह पूछते है कि कितना ज्यादा काम करना है। दरअसल हम जिन चीजों का आनन्द उठाते है, वह किसी न किसी की कड़ी मेहनत का नतीजा होती है। इसलिए हमें भी अपने काम को सलीके और कड़ी मेहनत के साथ करनी होगी। जिसके परिणाम के तौर पर हमें अपनी योजना को पूरा करने में सफलता हासिल होगी और आत्मसंतुष्टि मिलेगी।,,,,,


आगे पढे : ज़िन्दगी के सफर में कभी स्वार्थी और लालची न बनें !

4 comments:

Powered by Blogger.