Header Ads

संघर्ष किए बिना, सफलता कैसी ?

  
संघर्ष किए बिना, सफलता कैसी ?
हमारे जीवन में हमारा इम्तहान लेने के लिए कभी जीत की खुशियाँ आती है, तो कभी गम के खजाने मिलते हैं। यह हम पर निर्भर है कि उनका सामना कैसे करें। और ये तो तय है कि जीत, कोशिश किए बिना नहीं मिलती !

एक बार की बात है कि :- जीव विज्ञान के एक प्रोफेसर प्रयोशाला में अपने छात्रों को पढ़ा रहे थे, जिसमें वे बता रहे थे कि एक कैटरपिलर (Caterpillar), तितली के रूप में कैसे बदल जाती है। उन्होंने छात्रों को बताया कि कुछ ही घंटों में तितली अपनी खोल से बाहर निकलने की कोशिश करेगी। और छात्रों को आगाह किया कि वे खोल से बाहर निकलने में तितली की मदद न करें। इतना कह कर वे कक्षा से बाहर चले गए।

सभी छात्र इंतज़ार करते रहे। तबतक तितली खोल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगी। एक छात्र को उस पर दया आ गई। अपने प्रोफेसर की सलाह न मान कर उसने खोल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही तितली की मदद करने का निर्णय लिया। उसने खोल को तोड़ दिया, जिसकी वजह से तितली को बाहर निकलने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन वह तितली थोड़ी ही देर बाद मर गई।

वापस लौटने पर प्रोफेसर को सारी घटना मालूम हुई। तब उन्होंने छात्रों को बताया कि खोल से बाहर आने के लिए तितली को जो संघर्ष करना पड़ता है, उसी की वजह से उसके पंखों को मजबूती और शक्ति मिलती है। यही प्रकृति का नियम है। तितली की मदद करके छात्र ने उसे संघर्ष करने का मौका ही नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि वह जीवित न रह सकी।

दोस्तों !,,, हमारे जीवन में भी यही नियम लागू होती है। ज़िन्दगी में कोई भी कीमती सफलता, संघर्ष के बिना नहीं मिलती हैं। माँ-बाप अपने बच्चों को शक्ति हासिल करने के लिए उसे संघर्ष करने का मौका नहीं देते, जिस कारण वे जिन्हें सबसे अधिक चाहते है उन्ही को अनजाने में नुकसान पहुँचा बैठते है।

हमारा इतिहास गवाह है कि बड़े-बड़े विजेताओं को भी जीत से पहले हताश कर देने वाली बाधाओं का सामना करना पड़ा , लेकिन उन्हें जीत इसलिए मिली , क्योंकि वे अपनी असफलताओं से मायूस नहीं हुए।,,, इसलिए दोस्तों हमें अपने जीवन में संघर्ष को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा। तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। और इस तरह से मिली हुई सफलता जीवन में स्थायी अस्तित्व बना लेगी।,,,




आगे पढे : इंसानों के जीवन की कड़वी सच्चाई क्या हैं ?

No comments

Powered by Blogger.