अनुशासन क्या है ?
दोस्तों! क्या अनुशासन का तात्पर्य कोई समस्या उत्पन्न होने या कोई गलती हो जाने के बाद उसे दूर करना है? क्या इसका तात्पर्य कोई चीज अलग से थोपना है ? क्या इसका अर्थ किसी से दुर्व्यवहार करना है? क्या अनुशासन आजादी छीन लेता है?

मुझे लगता है, इन सवालों में से किसी का भी जवाब "हाँ" नहीं है। अनुशासन का मतलब यह नहीं है कि कोई इंसान बेल्ट उठाकर बच्चों को पीटना शुरू कर दे। यह तो पागलपन है। अनुशासन का अर्थ है दृढ़ता। यह एक दिशा है। इसका तात्पर्य है समस्या आने से पहले ही उसकी वजह को मिटा देना। अनुशासन का अर्थ है उनके ऊर्जा को बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की दिशा में प्रवाहित एवं व्यवस्थित करना। यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जो हम दूसरों के लिए करते है, बल्कि यह एक ऐसी चीज है, जिसे हम उन लोगों के लिए करते है, जो इसकी परवाह करते है।
अनुशासन प्यार के इजहार का एक तरीका है। कई बार हमको भलाई करने के लिए भी सख्ती बरतनी पड़ती है। सभी दवाईयाँ मीठी नहीं होती और न ही दर्द दिए बिना सारे ऑपरेशन किए जा सकते है, फिर भी हमें उनका सहारा लेना पड़ता है।
हम सभी जिराफ के बारे में जानते है। यह एक भारी भरकम जानवर है। माता जिराफ अपने बच्चे को खड़े-खड़े ही जन्म देती है। बच्चा माँ की नरम कोख से एकाएक कठोर जमीन पर आ गिरता है, और फिर बैठ जाता है। माँ सबसे पहला काम यह करती है कि बच्चे के पीछे जाती है, और उसे जोरदार ठोकर मारती है। बच्चा खड़ा हो जाता है, लेकिन उसके पैर कमजोर होने की वजह से लड़खड़ा जाते है और वह फिर गिर जाता है। माँ फिर बच्चे के पीछे जाकर उसे एक ठोकर और मारती है। बच्चा खड़ा होने के बाद फिर बैठ जाता है, लेकिन माँ उसे तब तक ठोकर मारती रहती है, जब तक कि बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने नहीं लगता। क्यों ? इसलिए कि बच्चा तभी जिन्दा बच सकता है, जब वह अपने पैरों पर खड़ा हो जाए, वरना मांसाहारी जानवर उसे खा जाएँगे और माँ इस बात को जानती है।
अब सवाल यह है कि, क्या यह प्यार नहीं है ? बेशक है। प्रेम और अनुशासन के माहौल में पले बच्चे बड़े होकर माँ-बाप को और अधिक इज्जत देते है, एवं कानून का पालन करने वाले बनते है। प्रत्येक घर में यदि अनुशासन का पालन किया जाए, तो युवाओं द्वारा किए जाने वाले अपराधों में 95 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी। अच्छे माँ-बाप अनुशासन लागू करने से नहीं हिचकते, भले ही बच्चे कुछ देर के लिए उन्हें नापसंद करें। अनुशासन आजादी छीनता नहीं है,बल्कि यह वास्तविक आजादी देता है।
Good guidance.
ReplyDeleteWelcome💐💐💐
Delete