Radioactive pollution (रेडियोसक्रिय प्रदूषण) क्या है ?
यह प्रदूषण रेडियोएक्टिव किरणों से उत्पन्न होता है। रेडियो एक्टिव किरणें मुख्यतः रेडियोएक्टिव पदार्थ से उत्पन्न होता है। रेडियोएक्टिव किरणें मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं - अल्फा, बीटा एवं गामा। इसके अतिरिक्त सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें भी रेडियोएक्टिव किरणों के समान जीवों को प्रभावित करती है। इस प्रकार रेडियो एक्टिव प्रदूषण के कई स्रोत हो सकते हैं जैसे -
* चिकित्सा में उपयोग होने वाली किरणों से प्राप्त प्रदूषण।
* परमाणु भट्टियों में प्रयुक्त होने वाले ईंधन से उत्पन्न प्रदूषण।
* नाभिकीय शस्त्रों के उपयोग से उत्पन्न प्रदूषण।
* परमाणु बिजलीघरों से निकलने वाले अवशिष्ट से उत्पन्न प्रदूषण।
* शोध कार्यों में प्रयुक्त रेडियोधर्मी पदार्थों से उत्पन्न प्रदूषण।
* सूर्य की पराबैंगनी किरणों, अंतरिक्ष किरणों एवं पृथ्वी में विद्यमान रेडियोधर्मी पदार्थों के विखण्डन से उत्पन्न प्रदूषण इत्यादि।
रेडियोएक्टिव प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव -
* रेडियोधर्मी पदार्थों के प्रदूषण से ल्यूकेमिया एवं हड्डी का कैंसर उत्पन्न हो जाता है।
* रेडियोधर्मी पदार्थों के प्रभाव से जीवों की Germinal cells के genes में mutation उत्पन्न हो जाते हैं, जिससे विकृत एवं विकलांग शिशुओं का जन्म होता है।
* रेडियोधर्मी पदार्थों के प्रभाव से मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।
* इसके प्रभाव से प्रजनन क्षमता क्षीण हो जाती है तथा असामयिक बुढापा आ जाता हैं।
* इसके प्रभाव से त्वचा पर घाव बन जाते है, उत्तक, आँख एवं आहारनाल पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा इन अंगों पर सूजन, दर्द, तथा जलन जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
जरूर पढे : Ribosome (राइबोसोम) क्या है ?
For Bio students...
ReplyDelete