Header Ads

प्रेरणा क्या है ? और हमें इसकी जरुरत क्यूँ ?

  

प्रेरणा क्या है ? और हमें इसकी जरुरत क्यूँ ?



प्रेरणा एक ऐसी आत्मशक्ति है, जो हमारे काम अथवा भावनाओं में जोश भरती है। प्रेरित करने का मतलब होता है, जोश और जज़्बा पैदा करना। प्रेरणा का अर्थ किसी के अंदर काम करने की लगन पैदा करना भी हो सकता है।

प्रेरणा हमारे मन में संदेह को दूर करके, हमें प्रेरित और गतिशील बनाती है। आसान शब्दों में प्रेरणा किसी भी काम को करने की वजह मानी जा सकती है। यह वो जादुई शक्ति है जो हमारी जिंदगी बदल सकती है।

प्रेरणा हमारे जीवन की प्रेरकशक्ति है। इसकी शुरुआत सफल होने की इच्छा से होती है। सफलता के बिना हमारे जीवन में न तो इज्जत मिलती है, न ही घर या दफ्तर में आनंद एवं जोशीला माहौल बन पाता है। जिंदगी उस टेढ़े-मेढ़े पहिये की तरह हो जाती है, जिस पर हिचकोले खाते हुए सवारी करनी पड़ती है। प्रेरणा की सबसे बड़ी दुश्मन आत्मसंतुष्टि है। आत्मसंतुष्ट व्यक्ति कोशिश करना ही छोड़ देते है। और वैसे लोग विकास भी नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें जिंदगी की जरूरतों का अहसास ही नहीं हो पाता है।

दोस्तों !,, हम स्वयं को प्रेरित करके अपने मकसद को तो हासिल कर ही सकते है, इसके अलावे हम दूसरों को भी प्रेरित कर सफल बना सकते है। सबसे शक्तिशाली प्रेरणा हमारे अपने विश्वासों से जन्म लेती है। किसी काम में पहल करने के लिए जरुरी होता है कि हम जो काम करने जा रहे है, उसमे यकीन रखें और अपने जीवन में उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करें।

जब हम अपने कार्य और व्यवहार की जिम्मेदारी स्वीकार करने लगते है, तो जिंदगी के बारे में हमारा नज़रिया बेहतर हो जाता है। और हम निजी जिंदगी में और अपने पेशे में ज्यादा नतीजें देने लगते है। घर और दफ्तर में हमारे रिश्ते बेहतर होने लगते है। अंततः जिंदगी सार्थक और ज़्यादा भरपूर हो जाती है।,,,,,


आगे पढे : मानव जीवन में अज्ञानता क्या है ?

2 comments:

  1. आप महान है जो सभी को इतना अच्छा प्रेरणा देता है

    ReplyDelete

Powered by Blogger.