अपनी किस्मत को कैसे शक्तिशाली बनाएँ ?
दोस्तों ! सबसे पहले हम ये जान ले कि अगर हम केवल मात्र मानव के रूप में जन्म लिये है तो हम सभी यूँ ही बड़े किस्मत वाले है क्योंकि हमारे पास सोचने समझने की शक्ति है।
अब रहा सवाल कि हम किस्मत को धारदार बनाने के लिए क्या कर सकते है ? इसके लिए कारण और परिणाम के नियम को स्वीकार करें। जब आपको लगे कि कोई इंसान ख़ुशक़िस्मत है तो जरा गौर से देखें! तब आपको यह दिखेगा कि जिसे आप पहली नजर में अच्छी किस्मत समझे थे, दरअसल वह तैयारी, योजना और सफलता के नज़रिये का परिणाम है। इसी तरह किसी इंसान की बदकिस्मती को भी गौर से देखें। आपको उसके पीछे भी कुछ कारण मिलेंगे। जब सफल लोगों को झटका लगता है, तो वे उससे कुछ सीखते हैं, और उससे लाभ उठाते है। परन्तु जब असफल लोग हारते हैं, तो वे अपनी असफलता से कुछ नहीं सीखते और बहाने बनाते रहते हैं।
तो आप कभी भी दिवास्वप्न न देखें। अपनी मानसिक ऊर्जा को ऐसे सपने देखने में ज़ाया न करें, जिसमें बिना मेहनत के सफलता हासिल की जा सकती हो। सच तो यह है कि हम क़िस्मत के सहारे कभी सफल नहीं होते है। सफलता उन चीजों को करने से आती है और उन सिद्धांतों में पारंगत होने से मिलती है जो सफलता में सहायक होते है। प्रमोशन, जीत एवं जीवन की अच्छी चीजों में क़िस्मत का सहारा न लें। क़िस्मत से ये सारी चीजें नहीं मिला करती। इसके बजाय, आप अपने आपमें ऐसे गुण विकसित करें कि आप सचमुच एक विजेता बन जाएँ।,,,,,
जो लोग किसी भी व्यवसाय में चोटी पर पहुँचते है, चाहे वह बिज़नेस मैनेजमेंट हो, सेल्समैनशिप हो, कानून, इंजीनियरिंग, अभिनय या और कोई भी क्षेत्र हो, वे इसलिए चोटी पर पहुँचते हैं, क्योंकि उनका नज़रिया उत्कृष्ट होता है और वे साथ में कड़ी मेहनत भी करते हैं।,,,,,
Bahut accha
ReplyDeleteWelcome,💐💐💐
ReplyDelete👌👌
ReplyDelete💐💐💐
Delete