Header Ads

एक शानदार वक्ता कैसे बनेंगें ?

  

एक शानदार वक्ता कैसे बनेंगें ?



आज मैं कुछ वास्तविक अनुभव बाँटना चाहता हूँ, जो मैंने कई प्रोफेशनल स्पीकर से मिलने के बाद पाया है। अनुभव से उपजे इन नियमों का पालन करके हम सभी एक शानदार वक्ता बन सकते हैं :-

* जब तक अत्यन्त आवश्यक ना हो, बिना मांगे कभी किसी को सलाह मत दीजिए।

* जब तक अत्यन्त आवश्यक ना हो, तब तक किसी को भी , दूसरों के सामने अपने वाकचातुर्य से मत हाराइये।

* कम बोलना, ज्यादा बोलने से अधिक शक्तिशाली होता है।

* आप सिर्फ उतनी ही देर बोलिये, जितनी देर लोगों के कान खुले हों। जैसे ही लोगों के कान बंद हुये, आप तुरन्त अपना मुँह बंद कर लीजिए।

* ज्यादा बोलने से आपका महत्व कम होने की संभावना होती है।

* जब आप किसी चर्चा में मौन रहते हैं तो सामने वाला दो बातें सोच सकता है, पहला कि, आप बहुत ज्ञानी है। और दूसरा यह कि आपको ज्ञान नहीं हैं। लेकिन दोनों के ही बारे में वह सुनिश्चित नहीं होता। इसलिए किसी विषय की पूरी जानकारी ना हो तो मौन रहने में ही भलाई है।

* कड़वा बोलकर, आलोचना करके, चोट पहुँचाकर, नीचा दिखाकर, आप कभी लोगों के दिल में जगह नहीं बना सकते।

* आप जितना जानते है, सब कुछ बताने की दौड़ में मत रहिए। सामने वाले को सिर्फ उतने शब्दों में रूचि है, जितने शब्दों की उसको आवश्यकता है।

* बोलने का हमेशा कोई मकसद होना चाहिये और उनमें से 99℅ मकसद सकारात्मक होने चाहिये। अच्छे वक्ता ना नकारात्मक बाँटता है, और ना ही स्वीकार करता है।

* बुद्धिमान वक्ता वह होता है, जो अपनी बात भी मनवा ले, और सामने वाले को पता भी नहीं चले।

* जो हमेशा बोलता ही रहता है, वह कभी ज्ञान हासिल नहीं करता, क्योकि ज्ञान सिर्फ श्रोता बनकर ही हासिल किया जा सकता है।

* जिंदगी में लक्ष्यों को सही समय पर पाने के लिए "हाँ" से ज्यादा "ना" बोलने की कला आनी चाहिये।

* बोलने में भी ऊर्जा खर्च होती है, इसलिए सही जगह पर, सही मात्रा में बोलने की कला विकसित कीजिए।

* हर मौके पर बोलने का प्रलोभन छोड़ दीजिये, अन्यथा लोगों के लिये आपके शब्दों का महत्व ख़त्म हो जायेगा।

दोस्तों,,,, दुनिया में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्वयं से बात करने की कला है। यदि आप खुद से एक वी.आई.पी. की तरह बातचीत और व्यवहार कर सकते हैं तो आप एक शानदार वक्ता हैं।,,,,,


आगे पढे : कुछ सवालों का दें जवाब, और बन जाए सबसे कामयाब!

2 comments:

Powered by Blogger.