Allergy (एलर्जी) क्या है ?

आजकल मानव में होने वाली यह एक सामान्य रोग है। जिसका मुख्य कारण तेजी से बदलती पर्यावरणीय परिस्थिति हैं। जब शरीर का Immune system (प्रतिरक्षा तंत्र) कुछ specific materials (विशिष्ट पदार्थ) तथा Antigens (प्रतिजनों) के प्रति अत्यधिक संवेदनशील (Hypersensitive) हो जाता है, और ऐसी स्थिति में जब उस पदार्थ अथवा Antigen की अत्यधिक मात्रा शरीर में पहुँच जाती हैं तो शरीर तीव्र प्रतिरक्षण प्रतिक्रिया देने लगती है। यह स्थिति Allergy (एलर्जी) कहलाती हैं।
Allergy के परिणामस्वरूप, त्वचा पर दाने उभर आते है और सूजन आ जाती है। कभी-कभी आँख एवं नाक से पानी बहना, झींक, खाँसी तथा साँस लेने में कठिनाई आदि लक्षण भी दिखाई देते है।
वे पदार्थ जिनसे शरीर को Allergy होती है, Allergens कहलाते हैं। Allergy सामान्यतः Mast cells से Histamine और Serotonin जैसे chemicals के निकलने के कारण होती है। Allergy का कारण जानने के लिए रोगी को संभावित Antigens की बहुत थोड़ी सी मात्रा टीके के द्वारा दी जाती है और शरीर की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया जाता है।
Antihistamine, Adrinalline और Steroide आदि औषधियों के प्रयोग से Allergy के लक्षण शीघ्र घट जाते है। आधुनिक जीवन शैली के फलस्वरूप लोगों में Immunity (प्रतिरक्षा) घटी है और Allergens के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि हुई है।
आगे पढे : Lysosome - कोशिका की आत्महत्या की थैली क्यों ?
For Bio students..
ReplyDeleteHelpful for all
ReplyDeleteThanks for best compliment.
DeleteExcellent boss
ReplyDelete💐💐💐
Delete👌
ReplyDelete💐💐💐
Delete