मानव जीवन के लिए सफलता का तात्पर्य क्या है ?
सफलता हमेशा अपना निशान छोड़ जाती है। यदि हम सफल लोगों के गुणों को पहचान कर उन्हें अपना लें, तो हम भी सफल हो जाएँगे। इसी प्रकार असफल लोगों में भी कुछ समानताएँ होती है। यदि हम उनमें पाई जाने वाली कमियों को खुद से दूर रखें, तो कभी असफल नहीं होंगे।
वास्तव में सफलता कोई रहस्य नहीं है। यह सिर्फ कुछ आधारभूत उसूलों को लगातार अमल में लाने का नतीजा होता है। ठीक इसके विपरीत भी उतना ही सही है कि असफलता और कुछ नहीं, बल्कि कुछ गलतियों को लगातार दुहराने का नतीजा होता है। यह बात हम सबकों काफी सरल लगती होगी, लेकिन वास्तविकता यही है कि ज्यादातर सच बड़े सरल होते है।
किसी व्यक्ति को कौन सी चीज सफल बनाती है ? हमें सफलता का अहसास कैसे होता है ? दोस्तों! किसी के लिए सफलता का मतलब दौलत, किसी के लिए शोहरत, किसी के लिए सेहत, किसी के लिए पारिवारिक ख़ुशी, किसी के लिए आत्मसंतुष्टि और मन की शांति हो सकता है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि सफलता एक निजी अहसास है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मतलब होता है। मेरे विचार से "मूल्यवान लक्ष्य की लगातार प्राप्ति का नाम ही सफलता है।" लगातार का तात्पर्य यह है कि सफलता लक्ष्य नहीं, बल्कि एक सफ़र है। हम इस सफर में लक्ष्य पर कभी नहीं पहुँचते। एक लक्ष्य पर पहुँचने के बाद हमारी सफर दूसरे लक्ष्य के लिए शुरू हो जाती है, और यह सिलसिला जारी रहता है।
दोस्तों !,,, ये बात तो तय है कि अगर हम सचमुच सफल होना चाहते है, तो उन कामों को करने की आदत डालनी होगी, जिन्हें असफल लोग नहीं करना चाहते। इसलिए सफलता की अवधारणा भले ही हमारे लिए अलग हो, परन्तु इनके प्राप्ति का मार्ग एक ही है।,,,
आपका बिचारो से सहमत हु।।
ReplyDeleteजहाँ चाह वहाँ राह
ReplyDeleteYes,,,,
Delete