Header Ads

Catastrophism Theory (प्रलयवाद) क्या है ?

Catastrophism Theory (प्रलयवाद) क्या है ?

यह सिद्धांत आकस्मिक अकार्बनिक उत्पत्तिवाद (Theory of Sudden Creation from Inorganic Material) भी कहलाता है। यह सिद्धांत Cuvier के द्वारा किए गए जीवाश्मों के अध्ययन पर आधारित है।

Cuvier (1769-1832) के अनुसार पृथ्वी पर समय-समय पर प्रलय(विनाश) अथवा क्रांति होने के कारण पर्वत समुद्रों में धँस जाते हैं तथा समुद्र तल ऊपर उठकर ऊँचे पर्वतों का निर्माण कर देता है। इस प्रक्रिया में जीवों का विनाश हो जाता हैं। विनाश के पश्चात पृथ्वी पर उपस्थित अकार्बनिक पदार्थ पुनः आपस में मिलकर जीवद्रव्य का निर्माण कर लेते हैं जो पुराने विलुप्त जीवो से भिन्न होता हैं जिसके कारण उत्पन्न नयी जातियॉं विलुप्त जातियों से असमानता दर्शाती हैं।

उपर्युक्त तर्क से यह निष्कर्ष निकलता है कि यह सिद्धांत पुरानी जातियों के विलुप्त होने की व्याख्या करता है तथा साथ ही साथ इस बात का भी समर्थन करता है कि उपस्थित जीवों के मध्य किसी भी प्रकार की कोई समानता नहीं होती है।

Haeckel (1866) ने इस ,Theory of Catastrophism (प्रलयवाद) को ही Mechanistic Theory (यंत्रवाद) का नाम दिया था।



1 comment:

Powered by Blogger.