कोशिका का निर्माण कैसे ?

Organic development (जैव विकास) के क्रम में Mutation (उत्परिवर्तन) के कारण कुछ नए प्रोटीन उत्पन्न हुए वे अत्यधिक चिपचिपे (viscous) थे। इसलिए वे groups (समूहों) का निर्माण करने लगे। इन्हें Nucleoprotein कहा गया। अनेक Nucleoprotein के समूह , जल, खनिज-लवण, तथा कार्बोहाइड्रेट आदि पौष्टिक पदार्थो की बूँद जैसी रचनाओं के आवरण से घिर गए। यह कोशिका निर्माण का पहला चरण था।
कोशिका निर्माण के इस मत से वैज्ञानिकों का एक दल सहमत नहीं है। जिसका मानना हैं कि Nucleoprotein अत्यन्त जटिल पदार्थ है, जिनका निर्माण केवल जीवित कोशिका में ही हो सकता है। इस कारण यह कहना कि Nucleoprotein पहले बने और बाद में कोशिका का निर्माण हुआ, अतार्किक है।
ऐसा अनुमान है कि इस प्रकार की कोशिका का निर्माण लगभग 3 अरब वर्ष पहले हुआ होगा। दक्षिण अफ्रीका की Sedimentary rocks (अवसादी चट्टानों) में पाए गए जीवाणु Eubacterium isolatum के जीवाश्म 3 अरब वर्ष पुरानी है, जिसे जीवन की उत्पत्ति का सबसे प्राचीन प्रमाण माना जाता है। इस प्रकार अब तक कोशिका निर्माण के संबंध में शंका बनी हुई है।
For Bio students..
ReplyDelete