Header Ads

यकीन मानिये आप ही है सबसे अमीर इंसान !


यकीन मानिये आप ही है सबसे अमीर इंसान !
आप कभी भी अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ या परफेक्ट परिस्थिति का इंतजार मत कीजिए। आज से अपने लक्ष्यों को पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दीजिए। सुधार इंतजार से नहीं, काम करने से होगा।

हर इंसान में कुछ कमियां और कुछ खूबियाँ होती हैं। स्वयं को अपनी पूरी कमियों के साथ स्वीकार कीजिए। और किसी भी वजह से आपके मन में कोई भी हीन भावना हो तो उनकी जगह अपनी खूबियों पर ध्यान को फोकस कीजिए।

अब जरा ध्यान से सोंचिये कि -

* दुनिया में ऐसे भी लोग है, जिनकी आँखे नहीं है।

* दुनिया में लाखों लोग है, जिनके हाथ, पैर या कोई दूसरा अंग नहीं है।

* दुनिया में लाखों लोग है, जो मानसिक रूप से विकसित नहीं है।

* दुनिया में ऐसे लाखों लोग है, जिनके पास इलाज के पैसे नहीं है और वे दम तोड़ देते है।

* दुनिया में ऐसे भी लाखों लोग है, जिनके सिर पर छत नहीं है।

* दुनिया में ऐसे भी लोग है, जो भूख से दम तोड़ देते है।

* दुनिया में ऐसे लाखों लोग भी है, जो कभी स्कूल नहीं जा पाये।

इन सभी कमियों और दुःख से भरी परिस्थितियों के बीच खुद के जीवन का आंकलन कीजिए। तब आप पायेंगे कि-

* यदि आप देख और सुन सकते है तो आप अमीर है।

* यदि आप पैरों पर खड़े हो सकते है और हाथों से काम कर सकते है, तो आप अमीर है।

* यदि सिर पर छत है, तो आप अमीर है।

* यदि आपके पास सुबह शाम भोजन की व्यवस्था है, तो आप सबसे अमीर है।

इतना सारा कुछ अगर आपके पास है, तो आप संसार के बेहद चुनिंदा लोगों में से एक है। इस सच को महसूस कीजिए कि ईश्वर ने आपको अमीर बनाकर ही इस संसार में भेजा है। जो चीजें आपके पास नहीं है, हर वक्त उनके लिए दुःख महसूस करने की बजाय उन चीजों की कद्र कीजिए, जो आपके पास है। अब सोंचना नहीं सिर्फ करना है। जोर से बोलिये ,,हाँ ,,,हम सबसे अमीर है।



2 comments:

Powered by Blogger.