कुछ सवालों का दें जवाब, और बन जाए सबसे कामयाब!

अगर आप जीवन में कामयाब होना चाहते हैं तो सबसे पहले आप खुद से सवाल करना सीखें और उनका जवाब ढूंढिए। जिस दिन आपके खुद के सवालों का जवाब स्वयं खोज लेंगे, उस दिन आपके कामयाबी का पहला सीढ़ी मिल जाएगा और उसके बाद आपका निरंतर आगे बढ़ने का रास्ता स्पष्ट और सरल होता जाएगा। अंततः आप एक कामयाब व्यक्ति बन जाएंगे।
लेकिन अब मजेदार बात यह है कि हम खुद से कौन सा सवाल करें?
स्वयं से वो सवाल कीजिए जो आपके कानों में मिश्री घोलते हैं और वो सवाल भी कीजिए जो कानों में काँच की तरह चूभें। जिंदगी के सारे जवाब आपके अंदर से ही पैदा होंगे।
पहली बार खुद से करने वाली सवाल---
* मेरे जीने का प्रमुख उद्देश्य क्या है, दुनिया से जाने के बाद मैं किस रूप में याद किया जाना चाहूँगा ?
* किस काम को करते हुए मैं सबसे अधिक ख़ुशी महसूस करूँगा ?
* मेरे भीतर कौन सी प्रतिभा है, जो मुझे भीड़ से अलग पहचान दे सकती है ?
* आज से दस वर्ष बाद मैं खुद को किस मुकाम पर देखना चाहूँगा ?
इन सवालो का जवाब एक बार सेट कर लीजिए। फिर कुछ सवाल आपको प्रतिदिन सुबह और शाम करनी है।
सुबह का सवाल-
* कौन से तीन काम ऐसे है, जिन्हें मैं आज जरूर करूँगा ?
* आज मैं ऐसा क्या करूँ जिससे मेरे आसपास के लोगों के चेहरे पर मुश्कान आ सके ?
* आज के दिन को , बीते हुए दिन की तुलना में ज्यादा ख़ास बनाने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ ?
सोने से पूर्व का सवाल-
* क्या आज मैंने कोई ऐसा गलत काम किया है, जिसे मुझे नहीं करना चाहिए था ?
* क्या आज हर काम मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता से किया है ?
* क्या आज मैंने समय का श्रेष्ठ उपयोग किया है ?
दोस्तों मेरा दावा है कि अगर इन सवालो के साथ आप केवल जिना शुरू कर दे तो इनका जवाब भी मिलेगा और जवाब के साथ साथ कामयाबी आपका कदम चूमेगी।
*****तो सोंचे नहीं, करना शुरू करें। धन्यवाद।।****
आगे पढे : जैव विकास में डार्विनवाद
Do it....
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteMagical
ReplyDeleteसबको अपने जीवन में उतारना चाहिए
ReplyDeleteWow
ReplyDeleteNice
ReplyDelete