पेड़ पौधों में श्वसन - दिन और रात की वास्तविकता।
वास्तव में पेड़ पौधे या अन्य जंतु सभी श्वसन क्रिया एक ही तरीके से करते है। हम जानते है कि श्वसन एक मंद दहन की प्रक्रिया है। और दहन के लिये oxigen अनिवार्य है। यदि पेड़ पौधों में दिन के समय प्रक्रिया विपरीत हो जाए तो श्वसन की परिभाषा ही गलत हो जाएगी। जबकि पेड़ पौधे के समीप रात में गर्म वातावरण एवं दिन में ठण्ड वातावरण के होने का कारण कुछ और ही है।
दरअसल बात यह है कि दिन के समय पेड़ पौधों में श्वसन के साथ साथ photosynthesis की क्रिया भी होती है जिसमे श्वसन से निकली हुई carbon di oxide की अधिकतम मात्रा प्रयुक्त हो जाती है और वहाँ के वातावरण ठण्ड रहता है। जबकि रात में photosynthesis की क्रिया नहीं होती है इसलिए श्वसन से निकली carbon di oxide की खपत नहीं हो पाती हैं। इसलिए इसके समीप का वातावरण गर्म रहता है।
Facts
ReplyDeleteLooks interesting and thanks brings the facts....hope the facts make another milestone in the science verticle
ReplyDeleteThanks..
DeleteIt's means the process of photosynthesis doesn't occurr in night.
ReplyDelete👌
DeleteKeep up it
ReplyDelete💐💐💐
DeleteGood
ReplyDeleteSahi kaha
ReplyDelete